सुलगने लगे हैं पिथौरागढ़ के जंगल, बांज- बुरांस के पेड़ों को पहुंच रहा नुकसान
गर्मी बढ़ने के साथ ही पिथौरागढ़ के जंगल आग से धधकने शुरू हो गए हैं। बावजूद इसके वन विभाग मौन बैठा हुआ है। वन विभाग और ग्रामीणों की लापरवाही से हर साल करोड़ों की वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। सीमांत जनपद के कनालीछीना, ध्वज, बेड़ीनाग, धारचूला, मुनस्यारी के जंगलों में आग लगनी शुरू हो गई है। जंगलो…