आखिर कई घंटों बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव आयोग ने वोटिंग पर्सेंट जारी कर दिए हैं.

New Delhi: आखिर कई घंटों बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव आयोग ने वोटिंग पर्सेंट जारी कर दिए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 पर्सेंट मतदान हुआ. चुनाव आयोग ने बताया कि दिल्ली में रात तक वोटिंग जारी थी और देर रात तक डेटा इकट्ठा किया जा रहा हैं।


Delhi Chief Electoral Officer Ranbir Singh: The highest voter turnout was recorded in Ballimaran assembly constituency at 71.6 per cent while the lowest voter turnout was recorded in Delhi Cantonment at 45.4 per cent. https://twitter.com/ANI/status/1226502182322626560 






ANI
 

@ANI


 

Delhi Election Commission: The voter turnout in Delhi was 62.59%. It is about 2% more than the last Lok Sabha elections. #DelhiElections2020








दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि चुनाव के अंतिम आंकड़ों के अनुसार 62.59 फीसदी मतदान हुआ है. यह लोकसभा चुनाव से 2 फीसदी ज्यादा है.  जबकि वर्ष 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. मतदान के बाद शनिवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को आसानी से जीत मिलने की संभावना जताई गई थी.


दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने मतदान प्रतिशत के आंकड़ों को जारी करने में देरी पर कहा कि निर्वाचन अधिकारी सटीक आंकड़ा सुनिश्चित करने के लिए विश्लेषण में व्यस्त थे, जिससे थोड़ा समय लगा. ईसी ने बताया कि दिल्ली में रात तक वोटिंग जारी रही थी और देर रात तक डेटा एकत्रित किया जा रहा था. उन्होंने कहा, दिल्ली चुनाव में सबसे अधिक मतदान 71.6 प्रतिशत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान दिल्ली छावनी में 45.4 प्रतिशत दर्ज किया गया.


 

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंकड़ों के जारी होने को लेकर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?


वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सिसोदिया ने कहा, ‘बीजेपी के नेता मतदान के आंकड़े दे रहे हैं. उधर चुनाव आयोग मतदान ख़त्म होने के 24 घंटे के बाद तक नहीं बता पाया है कि वोटिंग कितने प्रतिशत हुई. कह रहा है कि अभी डेटा इकट्ठा किया जा रहा है. क्या चल रहा है दिल्ली चुनाव आयोग? क्या मतदान का फाइनल आंकड़ा बीजेपी ऑफिस से मिलना है आपको?’


AAP के नेता संजय सिंह ने भी चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘दिल्ली चुनाव में कितने प्रतिशत मतदान हुआ ये जनता जानना चाहती है. चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बताने में इतनी देर क्यों कर रहा है? लोकसभा चुनाव में 1 घंटे के अंदर चुनाव आयोग वोटिंग प्रतिशत बता देता है, दिल्ली जैसे छोटे राज्य में इतना विलंब क्यों?’