मसूरी: पुलिस ने फर्जी दस्तावेजो से सिम इस्तेमाल करने वालो की पहचान के लिए चलाया अभियान

Mussoorie: मसूरी पुलिस सिम इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की पहचान में जुट गई है. इसके तहत पुलिस द्वारा लाइब्रेरी, कुलड़ी व लंढौर क्षेत्र में मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानों में अभियान चलाया गया व सिम से सम्बंधित आईडी आदि की जांच की गई.


कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि उपमहानिरीक्षक अरूण मोहन जोशी के निर्देश पर आगामी 15 दिनों तक मोबाइल की दुकानों पर बेचे जाने वाले विभिन्न कंपनियों के सिम व आईडी आदि की जानकारी ली जायेगी. उन्होंने बताया कि यह अभियान लाइब्रेरी, कुलड़ी व लंढौर सहित शहर के सभी क्षेत्रों में चलाया जा रहा है, ताकि दुकानदार किसी को गलत सिम न बेच सके. जो सिम बेचे गये है, उनकी आईडी की जांच की जा रही है. ताकि सत्यता का पता चल सके. उन्होंने बताया कि इसका उददेश्य साइबर अपराधों को रोकना है. वहीं दुकानदारों द्वारा बिना आईडी के सिम बेचने पर रोक लगाना है.


 

दरअसल शरारती लोग व साईबर अपराधी फर्जी दस्तावेज से सिम कार्ड लेकर उसका गलत इस्तेमाल कर कई तरह के अपराधिक गतिविधियों को आसानी से अंजाम देते हैं, लेकिन अब पुलिस द्वारा आईडी आदि की जानकारी लेने के बाद फर्जी तरीके से सिम इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की पहचान कर सकेगी.